Home राष्ट्रीय कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र...

कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने जताई राहत भरी उम्मीद

25
0

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं. इस बीच लोगों के मन कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर को लेकर आशंका घर करने लगी है. हालांकि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने इस बीच एक राहत भरी खबर दी है. उन्होंने दावा किया कि फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की संभावना नहीं. उन्होंने अपने गणितीय सूत्र के अनुसार दावा किया कि वायरस के पुराने म्यूटेंट ही अपना असर दिखा रहे हैं.

प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल कोरोना वायरस की पहली, दूसरी और तीसरी लहर को लेकर अपने गणितीय सूत्र के हिसाब से अनुमान पेश करते आए हैं, जो करीब-करीब सही साबित होती रही हैं. ऐसे में कोरोना की चौथी लहर को लेकर भी उनके दावों में दम दिखता है.

प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल का कहना है कि करोड़ों की आबादी में 70-80 केस हो जाने से कोविड संक्रमण की गंभीरता का पता नहीं लगाया जा सकता है. अगर म्यूटेंट में बदलाव होता है और कोई नया वायरस आता है तो उस वक्त की स्थिति पर अभी टिप्पणी नहीं की जा सकती. फिलहाल तो देश में वायरस के पुराने म्यूटेंट ही असर दिखा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here