रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) का आज 32वां दिन है और जंग थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रूसी सेनाओं को यूक्रेनी फौज कड़ी टक्कर दे रही है. कुछ शहरों को रूस के कब्जे से आजाद कराने में भी कामयाबी मिली है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई (Biden called Putin butcher) करार देते हुए इस जंग में यूक्रेन की मदद का वादा किया है. उन्होंने यूक्रेन के एक लाख लोगों को अपने यहां शरण देने का भी ऐलान किया है. आइए बताते हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध की 5 बड़े ताजा अपडेट-
बाइडन ने पुतिन को कहा, कसाई
पोलैंड दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई करार दिया. वारसॉ में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात के बाद एक सवाल के जवाब में बाइडन ने पुतिन के लिए ये बात कही. बता दें कि पिछले हफ्ते बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह बताया था. बाइडेन ने रूसी आक्रमण को अमानवीय बताते हुए कहा कि यूक्रेन पर आई इस मुसीबत में सब देशो की जिम्मेदारी बनती है कि उसकी मदद करें. उन्होंने यूक्रेन के एक लाख लोगों को अमेरिका में शरण देने की भी घोषणा की. अमेरिका ने यूक्रेन को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद का भी ऐलान किया है.
पुतिन को राष्ट्रपति रहने का हक नहीं- बाइडन
यूक्रेन के मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि रूस के आम नागरिकों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन पुतिन ने जिस तरह यूक्रेन पर हमला बोला है, उसके बाद उन्हें रूस की सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उधर क्रेमलिन ने बाइडेन को जवाब देते हुए कहा कि रूस की सत्ता में कौन रहेगा, कौन नहीं, ये बाइडन तय नहीं कर सकते. यह तय करने का अधिकार सिर्फ रूस के नागरिकों को ही है, और उन्होंने पुतिन को अपना राष्ट्रपति चुना है.
जेलेंस्की ने नाटो से मांगे 1 फीसदी हथियार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ जंग में पश्चिमी देशों से और मदद मांगी है. उन्होंने शनिवार को कहा कि कई देशों ने हमसे वादा किया था कि वो अपने सैन्य हथियार और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें हमें मुहैया कराएंगे, लेकिन हमें टैंक, लड़ाकू विमान और एंटी शिप सिस्टम्स की जरूरत है. हमें नाटो के सिर्फ 1 फीसदी एयरक्राफ्ट और 2 प्रतिशत टैंक मिल जाएं तो हम कुछ और नहीं मांगेंगे. ये सामान उनके युद्ध भंडार में पड़ा धूल खा रहा है. पश्चिमी देशों के रवैये से नाखुश नजर आ रहे जेलेंस्की ने कहा कि हमें इंतजार करते हुए 31 दिन बीत चुके हैं. आपको रूस से डर लग रहा है क्या?
ब्रिटेन बोले, रूस से पाबंदिया हटा देंगे बशर्ते…
ब्रिटेन ने यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों में सशर्त ढील देने की बात कही है. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन में पूर्ण संघर्षविराम का वादा करे और अपनी फौजों को वापस बुला ले तो हम उसके ऊपर लगाई गई पाबंदियों को खत्म कर देंगे. ब्रिटेन ने 650 अरब डॉलर के असेट्स वाले रूसी बैंकों पर पाबंदियां लगा रखी हैं. इसके अलावा बड़े रूसी कारोबारियों और उनके परिजनों की 150 अरब पाउंड से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज कर दी है.