छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग, रायपुर की पहल से, दुर्ग निवासी उर्मिला खटिक को अन्त्योदय श्रेणी का बी.पी. एल राशन कार्ड मिला है|
ज्ञात हो, आवेदिका उर्मिला खटिक द्वारा इस आशय से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, कि वर्तमान में उसके पास गरीबी रेखा से ऊपर का “ए.पी.एल राशन कार्ड” है, जबकि कोरोना काल के कारण आवेदिका एवं उसके पति का काम बंद हो चुका है, एवं आवेदिका को जीवन यापन में भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, अत: आवेदिका को गरीबी रेखा के अंतर्गत यथाशीघ्र अन्त्योदय बी.पी. एल राशन कार्ड प्राप्त हो, इस हेतु उनके द्वारा आयोग में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था|
आयोग द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर, इस संबंध में पत्र के माध्यम से आयुक्त, नगर निगम, दुर्ग से कार्यवाही अपेक्षित की गई थी, आयोग के निरंतर विधिवत पत्र व्यवहार उपरान्त, आयुक्त, नगर निगम, दुर्ग द्वारा आयोग को अवगत कराया गया, कि आवेदिका के प्रकरण में कार्यवाही उपरान्त श्रीमती उर्मिला खटीक को अन्त्योदय श्रेणी का बी.पी. एल राशन कार्ड जारी कर दिया गया है| आयोग द्वारा पूर्व में भी, विभिन्न जिलों के आवेदकों के राशन कार्ड से सम्बन्धी प्रकरणों में, आवश्यक विधिवत कार्यवाही कर, प्रकरणों का निराकरण कराया गया है|