Home राष्ट्रीय Composite Cylinder: गैस चोरी होने पर अलर्ट करेगा स्मार्ट किचन का स्मार्ट...

Composite Cylinder: गैस चोरी होने पर अलर्ट करेगा स्मार्ट किचन का स्मार्ट सिलेंडर

96
0

एक तरफ बढ़ती महंगाई ने रसोई का जायका खराब करके रख दिया है, वहीं गैस सिलेंडर से कम होती गैस लोगों का मूड़ ऑफ कर देती है. आप कितने भी चौकन्ने रहें फिर भी कुछ डिलीवरी मैन आपको कम गैस वाला सिलेंडर देकर चूना लगा ही देते हैं. लेकिन अब गैस चोरी की टेंशन नहीं होगी. बाजार में एक ऐसा गैस सिलेंडर लॉन्च किया गया है जिसमें से अगर कोई गैस चोरी करता है तो इस्तेमाल करने वाले को तुरंत पता चल जाएगा.

हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) की. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की गैस कंपनी इंडेन ने कंपोजिट गैस सिलेंजर बाजार में पेश किया है. इसे स्मार्ट रसोई का स्मार्ट सिलेंडर भी कहा जाता है. इसकी स्मार्टनेस बात करें तो कंपोजिट सिलेंडर से आपको सिलेंडर के अचनाक खत्म होने पर पैदा होने वाली परेशानी नहीं होगी. क्योंकि, इंडेन कंपोजिट सिलेंडर की खासियत है कि आपको पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गई है. इसी खासियत के चलते अगर गैस गैस चोरी हुई तो भी पता चल जाएगा.

पुराने सिलेंडर के बदले ले सकते हैं कंपोजिट सिलेंडर
आप चाहे तो अपने साधारण सिलेंडर के बदले में कंपोजिट सिलेंडर ले सकता हैं. आपको अपने साधारण एलपीजी सिलेंडर को देना होगा और बदले में आपके नाम पर कंपोजिट सिलेंडर का कनेक्शन जारी हो जाएगा. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

कंपोजिट सिलेंडर 5 और 10 किलो में उपलब्ध है. 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी 2150 रुपये है. 10 किलो वाले सिलेंडर के लिए आपको सिक्योरिटी के रूप में 3350 रुपये जमा करने होंगे.

सामान्य सिलेंडर की तरह ही कंपोजिट सिलेंडर की डिलीवरी की जाती है. 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर को 634 रुपये में भरवाया जा सकता है. यह सिलेंडर केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली कैटेगरी के लिए है. 5 किलो वाला कंपोजिट सिलेंडर बिना सब्सिडी के तहत मिलता है.

कंपोजिट सिलेंडर की खासियत
इंडेन कंपोजिट सिलेंडर साधारण सिलेंडर की तुलना में काफी हल्का होता है. इनका वजन लोहे के सिलेंडर के मुकाबले लगभग आधा होता है. सिलेंडर का कुछ हिस्सा पारदर्शी है. यह सिलेंडर ब्लो-मोल्डेड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना है, जो पॉलीमर-रैप्ड फाइबर ग्लास (Fibre Glass) की एक परत से ढका है. इसमें एक HDPE आउटर जैकेट फिट है. इसलिए कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगती है और फर्श पर कोई निशान नहीं पड़ता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here