रायपुर, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल से राजस्थान मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राजस्थान मंडी बोर्ड के अधिकारी छत्तीसगढ़ की कृषि उपज मंडियों में ई-ट्रेडिंग व्यवस्था का अध्ययन करने आए थे। इन अधिकारियों ने रायपुर, धमतरी और कुरूद कृषि उपज मंडी में कृषि उत्पादों की ऑन लाइन खरीदी-बिक्री व्यवस्था का अध्ययन किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 14 कृषि उपज मंडियां राष्ट्रीय बाजार व्यवस्था से जुड़ी हुई है। इन मंडियों में किसान अपनी उपजों का ई-ट्रेडिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कृषि व्यवस्था में शामिल मंडियों के व्यापारियों से सौदा कर सकते हैं। राष्ट्रीय कृषि बाजार व्यवस्था से किसानों के साथ-साथ कृषि उपज व्यापारियों को भी लाभ हुआ है। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इन अधिकारियों से राजस्थान में कृषि उपज मंडियों की संचालन प्रक्रिया की जानकारी भी अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को राजिम कुंभ से संबंधित पुस्तक भेंट की।