रायपुर, केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के तहसील मुख्यालय कुरूद (जिला धमतरी) में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर के प्रति आभार प्रकट किया है, कुरूद में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की अनुमति मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री की विशेष पहल पर दी गई है। नये केन्द्रीय विद्यालय में चालू शिक्षा सत्र 29 सितम्बर से कक्षाएं शुरू हो जाएगी। कक्षा पहली से पांचवी तक प्रत्येक कक्षा में चालीस-चालीस विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पंचायत मंत्री श्री चंद्राकर और केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया ।