बिल्डर्स का प्रोजेक्ट लेट क्यों हो रहा है, काम चलते-चलते आखिर बंद क्यों हो गया? फ्लैट की रजिस्ट्री (Flat Registry) क्यों नहीं हो रही हैं? यह वो सवाल हैं जिनके जवाब हर एक उस फ्लैट खरीदार (Flat Buyers) को चाहिए होते हैं जिन्होंने 90 फीसद तक या पूरा पैसा दे दिया है और अभी तक फ्लैट नहीं मिला है. लेकिन अब ऐसे सवालों के जवाब देना हर बिल्डर्स के लिए अनिवार्य होगा. यूपी रेरा (UP RERA) ने यह आदेश जारी किया है. लेकिन बिल्डर्स तभी ऐसे सवालों के जवाब देगा जब उसके प्रोजेक्ट से जुड़ा काम राज्य सरकार की किसी अथॉरिटी में अटका होगा. गौरतलब रहे नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा में 1.25 लाख से ज्यादा ऐसे फ्लैट खरीदार हैं जिन्होंने पैसा दे दिया है लेकिन अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है.
बिल्डर्स यूपी रेरा को बताएंगे अपनी परेशानी
फ्लैट खरीदार ही नहीं अब बिल्डर्स और प्रोमोटर भी अपनी परेशानी यूपी रेरा को बता सकेंगे. इतना ही नहीं उनकी परेशानी पर यूपी रेरा संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई भी करेगा. यूपी रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है, “यूपी रेरा के सामने समय-समय पर इस तरह के मामले आते रहते हैं जिसमे प्रोमोटर यह बताते हैं कि उनकी परियोजना से संबन्धित मामले विकास प्राधिकरण में लम्बित हैं, जिसके चलते परियोजना के पूरा होने में रुकावट आ रही है. यह भी देखा गया है कि ज्यादातर मामले सड़क का निर्माण नहीं होने, नक्शा पास होने में देरी, फिर संबन्धित प्राधिकरण द्वारा अवस्थापनाओं का विकास न करने से जुड़े होते हैं.”