Home राष्ट्रीय कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, शोपियां में CRPF जवान को...

कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, शोपियां में CRPF जवान को शहीद करने वाला आतंकी गिरफ्तार

27
0

कश्मीर (Kashmir) में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने उस खुंखांर आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार कर लिया है जिसने सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद दोही (CRPF personnel Mukhtar Ahmad Dohi) पर कल ही गोली चलाई थी. सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. इतना ही नहीं, आतंकी वारदात को अंजाम देने के दौरान इस आतंकी को मदद पहुंचाने वाले एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि कश्मीर के शोपियां में कल सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद दोही पर आतंकियों ने गोली चलाई थी. इसके बाद अस्पताल पहुंचाने के दौरान सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया और सघन जांच अभियान चलाया. इस अभियान में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में हत्यारा को जिंदा पकड़ लिया गया. उसके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान मुख्तार छुट्टियों पर अपने गांव आए थे.

लश्कर के सरगना के निर्देश पर वारदात
कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि इस आतंकी घटना को अंजाम लश्कर ए तैयबा के कहने पर दिया गया. उन्होंने बताया, लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर इस आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस महीने तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या
दो दिन पहले ही बडगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार को आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या कर दी थी. आतंकियों की गोली से घायल सरपंच को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सरपंच शब्बीर की पत्नी भी अडूरा के वार्ड तीन से पंच हैं. इस महीने में आतंकियों ने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी है. इससे पहले भी आतंकियों ने नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी. इसके अलावा दो मार्च को आतंकियों ने कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here