दिल्ली में रहने वाले लोगों को पानी (Water) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने पहले से ही लोगों को इस संबंध में जानकारी दे दी थी, जिसके मुताबिक 4 मार्च यानी आज और 5 मार्च यानी शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में पीने वाले पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. गौरतलब है कि इनमें दिल्ली के पश्चिम और मध्य के इलाके है.
क्यों होगी पानी की समस्या
दरअसल दिल्ली के न्यू अवंतिका बीपीएस और सुलतानपुर डबास बीपीएस के वार्षिक फ्लशिंग का काम चल रहा है, इसके साथ ही रोहिणी सेक्टर 17 बीपीएस में भी फ्लशिंग का काम चलने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल बोर्ड ने पहले से ही पानी इकट्ठा करके रखने की सलाह दी है.
किन इलाको में रहेगी पेयजल की समस्या
- दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 1,2,3,4,15 और 17 के अलावा सुल्तानपुर डबास, मंगोलपुरी, रिठाला, रानी बाग, मोती नगर, राजौरी गार्डन, इंद्रपुरी, रमेश नगर, कीर्ति नगर और न्यू अवंतिका बीपीएस के क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में पानी की समस्या रहेगी.