Home अंतरराष्ट्रीय भारतीयों को यूक्रेन से लाने के लिए 46 उड़ानें, हेल्पलाइन नंबर समेत...

भारतीयों को यूक्रेन से लाने के लिए 46 उड़ानें, हेल्पलाइन नंबर समेत देखें सभी डिटेल.

27
0

युद्धग्रस्त यूक्रेन (Russia-Ukraine War) में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है. भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों से कम से कम 46 उड़ानों संचालित करके भारतीयों को निकालने की योजना तैयार की है. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत, 8 मार्च तक 46 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि विमानों की उड़ान का इंतजाम करना हमारे लिये कोई समस्या नहीं है और अधिक उड़ान लगाई जा सकती हैं. यूक्रेनी और रूसी सैनिक के मध्य तेज होती लड़ाई के बीच कीव और खारकीव जैसे शहरों से भारतीयों को यूक्रेन की पश्चिमी सीमा तक पहुंचाना हमारी मुख्य चिंता है.

आइए जानते हैं यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए कौन सी है फ्लाइट और हेल्पलाइन नंबर…

ऑपरेशन गंगा के लिए फ्लाइट डिटेल
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 मार्च तक बुडापेस्ट, बुखारेस्ट समेत अन्य स्थानों पर कुल 46 फ्लाइट भेजी जाएंगी. बुखारेस्ट में कुल 29 फ्लाइट्स जाएंगी. इनमें 13 एअर इंडिया की, 8 एअर इंडिया एक्सप्रेस की, 5 इंडिगो की, 2 स्पाइसजेट की और एक इंडियन एयरफोर्स का एयरक्रॉफ्ट होगा.

operation ganga

यूक्रेन में भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने सोमवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य लोगों के परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. चिंतित परिजनों के लिए हेल्पलाइन : 1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +91 11-23012113, 23014104, 23017905, विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर + 91 11-23012113, 23014104, 23017905 विदेश मंत्रालय से सीधा संपर्क कर तय फार्मेट के माध्यम से सूचना प्राप्त किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here