Home राष्ट्रीय Gold and silver prices today : सोने और चांदी की बढ़ी चमक,...

Gold and silver prices today : सोने और चांदी की बढ़ी चमक, जानें कितना है 10 ग्राम Gold का रेट

28
0

रूस यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) की वजह से सोमवार को निवेशक फिर सेफ हैवन की ओर लौटकर Gold पर दांव लगा रहे हैं. इससे भारतीय बाजार में Gold और silver की कीमतों में तेज उछाल दिख रहा है.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायद भाव 1.5% फीसदी बढ़कर 50,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें 800 रुपये की जोरदार बढ़त दिखी. इसी तरह, silve का वायदा भाव भी 1,000 रुपये यानी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 65,869 किलोग्राम पर पहुंच गया. एक्‍सपर्ट का कहना है कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है.

रूस पर प्रतिबंधों से ग्‍लोबल मार्केट भी सहमा
अमेरिका और यूरोपीय देश यूक्रेन पर हमला करने विरोध में रूस पर लगातार नए-नए प्रतिबंध लगा रहे हैं. इससे ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में उछाल दिख रहा है. Gold के भाव 1 फीसदी बढ़त के साथ 1,909.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. silver भी 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 26 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है.

इस महीने सोना 6 फीसदी महंगा
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव फरवरी में ही 6 फरवरी से ज्‍यादा बढ़ चुका है. इसकी कीमतें एक साल के उच्‍च स्‍तर पर दिख रही हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता संकट लंबा खिंचता है तो सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी उछाल दिख रहेगा. ऐसा अनुमान भी है कि मार्च के आखिर तक सोना 55 हजार का स्‍तर छू सकता है, जबकि 2022 में यह 60 हजार को भी पार कर जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here