रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से Gold कीमतों (Russia-Ukraine Tension impact on gold rates) पर बड़ा असर होने की आशंका है. अब जबकि दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है, निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन की तलाश में सोने की ओर भाग सकते हैं.
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनती दिख रही और हालात ज्यादा खराब हुए तो सोना फिर 55 हजार के पार पहुंचेगा. फिलहाल अगली तिमाही तक पीली धातु के 50,750 से 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहने की उम्मीद है. लेकिन, स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर सोना अगले 12 महीने में 55 हजार के स्तर को भी पार कर जाएगा.
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव से Gold कीमतों (Russia-Ukraine Tension impact on gold rates) पर बड़ा असर होने की आशंका है. अब जबकि दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है, निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन की तलाश में सोने की ओर भाग सकते हैं.
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनती दिख रही और हालात ज्यादा खराब हुए तो सोना फिर 55 हजार के पार पहुंचेगा. फिलहाल अगली तिमाही तक पीली धातु के 50,750 से 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहने की उम्मीद है. लेकिन, स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर सोना अगले 12 महीने में 55 हजार के स्तर को भी पार कर जाएगा.
MCX पर 50 हजार के ऊपर भाव
गोल्ड का भाव मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर 50 हजार के ऊपर चल रहा है. मंगलवार दोपहर 2.47 बजे 4 अप्रैल का वायदा भाव 50,353 रुपये प्रति 10 चल रहा था. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट 1,908.23 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. यह जून, 2021 के बाद का सबसे ऊंचा रेट है