Home अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान में नवाज की पत्नी के नामांकन को मिली चुनौती।

पाकिस्तान में नवाज की पत्नी के नामांकन को मिली चुनौती।

297
0

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में इमरान खान की पार्टी ने नैशनल असेंबली ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के नामांकन को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद उपस्थित नहीं हुईं हैं, जिसके आधार पर नामांकन रद्ध होना चाइये। पी.एम.एल-एन ने कुलसुम को, नवाज शरीफ को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद उसी सीट से उम्मीदवार बनाया है, जो खाली हुई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लाहौर की एन.ए-120 सीट से दाखिल नामांकन पत्र को स्वीकार किए जाने को चुनौती दी है, इस सीट पर 17 सितम्बर को चुनाव होगा। तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और याचिकाकर्ता अंदलीब अब्बासी ने कहा कि कुलसुम के नामांकन पत्र में विरोधाभास हैं, उन्होंने दावा किया, ‘कुलसुम नवाज के पास भी यू.ए.ई का वर्क परमिट है, जिस आधार पर उनके पति को अयोग्य ठहराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here