Home मध्यप्रदेश Indian Railways: 16 फरवरी तक मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें...

Indian Railways: 16 फरवरी तक मध्य प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट

51
0

 रेलवे प्रशासन (MP Train News) द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल (Bilaspur Division) के रूपोंद-झलवारा रेलखण्ड (Roopad-Jhalwara railway line) पर तीसरी लाइन जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए रूपोंद स्टेशन पर 10 फरवरी से 13 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है.  प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. 16 फरवरी तक पश्चिम मध्स रेलवे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

देखें निरस्त रहने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट
1) गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन – गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक  10.02.2022  को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के रानी कमलापति से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से गुजरती है.

2) गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन-  गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस  दिनांक 10.02.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गुजरती है.

3) गाड़ी सांख्य 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस-   गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12.02.2022  को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कोटा, बारां, गुना, मालखेड़ी, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.

4) गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन-  गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग से निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस  दिनांक 11.02.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 12.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती हैं.

5) गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस  दिनांक 09.02.2022 एवं 11.02.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 11.02.2022 एवं 13.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

6) गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन –  गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस  दिनांक 13.02.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 14.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.

7) गाड़ी सांख्य 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस –   गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13.02.2022  को तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16.02.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here