मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी माध्यम भी हो सकेगी. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में आगामी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराए जाने की घोषणा की गई है.
मेडिकल कॉलेज को इस संबंध में दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि 2 महीने बाद कॉलेजों में नया सत्र शुरू होने वाला है. इस कोर्स को लेकर एक 14 सदस्य कमेटी भी गठित कर दी गई है. जोकि कोर्स को हिंदी में तैयार करने की योजना बनाएगी.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी. जिसके बाद कोर्स को हिंदी में शुरू करने का फैसला लिया गया है.