मध्यप्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं (MP School Reopen) जारी रहेंगीं. सरकार पहली से लेकर 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं फरवरी महीने में भी आगे बढ़ाने जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. अकेले राजधानी भोपाल में 100 से ज्यादा शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने पर ही विचार कर रहा है. इससे पहले कोरोना केसेस बढ़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाने का फैसला किया था. जिसके बाद फिलहाल छात्र घर से ही पढ़ाई कर रहे हैं.
इधर मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.