Home दिल्ली राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा|

राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा|

30
0

दिल्ली, 27-1-2022: कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पाबंदियों में रियायत देने का फैसला किया गया है, राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाया जाएगा, लेकिन रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा, साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन व्यवस्था भी खत्म की जाएगी, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है, प्रतिबंधों में राहत के बाद दिल्ली में अब रेस्टोरेन्ट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे, अभी तक रेस्तरां से सिर्फ होम डिलीवरी और टेक अवे का विकल्प था, दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, हालांकिए शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे| जानकारी के अनुसार दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे और शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी| बुधवार को दिल्ली में 7,498 नए कोरोना केस सामने आए और उससे पहले मंगलवार को 6,028 नए केस सामने आए थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here