चंडीगढ़, छेड़छाड़ प्रकरण में आरोपी बनाए गए विकास बराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मीडिया के सामने आरोपी अपना चेहरा छिपाते नजर आए, पहली बार ऐसा हुआ है की पीड़िता मीडिया के सामने बिना नकाब के स्वयं प्रस्तुत हुई और आरोपी को मुँह छुपाना पड़ रहा है। जांच के लिए विकास अपने साथी के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित पुलिस स्टेशन 11 बजे की बजाय 2.30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहाँ उससे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। सुभाष बराला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेगा। छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वाली वर्निका कुंडू ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ग्रेट डेवलपमेंट बताया है, समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए वर्निका ने कहा, अगर हम इस तरह के आंदोलन को जारी रखेंगे, तो इस तरह की घटना काफी कम हो जाएंगी। जाँच में पुलिस ने पूरा क्राइम सीन को दोहराया है, इससे इस मामले में नए तथ्य और नए साक्ष्य उभरकर सामने आए हैं। जिनका पता लगाने के लिए आरोपियों को रिमांड दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है, आरोपियों के साथ भी घटना की सीक्वेंस को दोहराया जाएगा। डीजीपी लूथरा से पूछा गया कि क्या आरोपी जांच में सहयोग कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि जांच में कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें साझा नहीं किया जा सकता। अगर मैं ऐसा करता हूं, तो इससे जांच प्रभावित होगी, हालांकि उन्होंने दावा किया कि इस मामले में पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। कहा, हम जो भी कर रहे हैं, उसे पेशेवर और निष्पक्ष होकर कर रहे हैं।
विश्लेषण: छत्तीसगढ़ में सेंट्रल पुलिस के दो जवान, राखी बंधवाने के दौरान कन्या छात्रावास में छात्राओं से बदसलूकी पर तत्काल सस्पेंड और गिरफ्तारी इधर राजनेता के पुत्र की गिरफ्तारी, महिलाओं और सामाजिक सुरक्षा के सन्देश के लिए अहमियत भरा कदम है।