Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार देगी 15 लाख नए रोजगार, गोधन, टी-कॉफी बोर्ड समेत इन...

छत्तीसगढ़ सरकार देगी 15 लाख नए रोजगार, गोधन, टी-कॉफी बोर्ड समेत इन विभागों में मौका, जानें- पूरी डिटेल

34
0

छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों के लिए राज्य सरकार ने राहत देने वाले दावे किए हैं. सरकार का दावा है कि आने वाले पांच वर्षों में 12 से 15 लाख नये रोजगार के अवसरों का सृजन राज्य में किया जाएगा. इसके लिए राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के गठन का निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में संचालित होगा. इस मिशन के गठन का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है. राज्य शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन इसके उपाध्यक्ष और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे. इस मिशन में लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी सदस्य बनाए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी में दावा किया गया है कि राज्य में विगत 3 वर्षों में सभी जिलों में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक अभिनव कार्यक्रम आरंभ किये गये हैं. इनसे बड़ी संख्या में रोजगार के स्थाई अवसरों का सृजन हुआ है. साथ ही लोगों की आय एवं जीवन स्तर में सुधार हुआ है. छत्तीसगढ़ हर्बल्स की पहल के साथ ही गोधन न्याय मिशन, टी-कॉफी बोर्ड, मछलीपालन एवं लाख उत्पादन को कृषि का दर्जा देने, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, मिलेट मिशन तथा वाणिज्यिक वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य में रोजगार के नये अवसरों के सृजन की असीमित संभावनायें हैं.

सरकार ने बनाया यह प्लान
रोजगार मिशन के माध्यम से मिशन के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ उक्त नवीन कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित किया जाएगा. साथ ही राज्य में स्थित आईआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसे अन्य संस्थानों की विशेषज्ञता का रोजगार के नये अवसरों के सृजन में लाभ लिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक मिशन के अन्य सदस्य संचालक उद्योग, संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण, संचालक मत्स्य पालन, प्रबंध संचालक ग्रामोद्योग, हस्त शिल्प विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, प्रबंध संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोधन न्याय मिशन होंगे. मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक शुक्ला को राज्य शासन ने एक माह के भीतर मिशन के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here