झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर का असर साफ देखा जा रहा है. धनबाद में रविवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे 21 बच्चे जांच में कोरोना पॉटिजिव पाये गये. इस परीक्षा में कुल 237 बच्चे शामिल हुए थे. 21 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार बच्चों को अगल-अलग बिठाकर परीक्षा लेने का निर्देश दिया. यह परीक्षा कक्षा छह और नाै में प्रवेश के लिए ली गई.
कोरोना पॉजिटिव बच्चों में बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर सहित संथाल परगना के बच्चे शामिल हैं. परीक्षा में बैठने से बच्चों को कोरोना टेस्ट किया गया. बच्चों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद अभिभावक भी सकते में आ गए. अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति मांगी. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंचकर होम आइसोलेशन का कागजात जारी किया.