Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं इंद्रावती भवन में कोरोना तीसरी लहर के चलते बाहर...

छत्तीसगढ़ मंत्रालय एवं इंद्रावती भवन में कोरोना तीसरी लहर के चलते बाहर के लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित के निर्देश

32
0

छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना (कोविड-19) के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु 11 जनवरी से मंत्रालय महानदी भवन और विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाया जाएगा। इसके लिए विभागों द्वारा रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगायी जाएगी। कार्यालयों में अनुभाग अधिकारी एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा फेस मास्क अनिवार्य रूप उपयोग किए जाएंगे। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी को सार्वजनिक बसों के स्थान पर निजी अथवा विभागीय वहनों के उपयोग को प्राथमिकता देने कहा गया है।

[pdfjs-viewer attachment_id=12637 url=https://newshindustan.in/wp-content/uploads/2022/01/एक-तिहाई-उपस्थिति-एवं-अन्य-निर्देश-2022.pdf viewer_width=0 viewer_height=800 url=https://newshindustan.in/wp-content/uploads/2022/01/एक-तिहाई-उपस्थिति-एवं-अन्य-निर्देश-2022.pdf download=true print=true fullscreen=false fullscreen_target=false fullscreen_text=”on” zoom=0 ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here