आज के समय में आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज हो गया है. पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के तौर पर तो आधार कार्ड की उपयोगिता है ही, साथ में किसी भी सरकारी वित्तीय योजना का फायदा उठाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है. बैंक खाता खुलवाना हो या पासपोर्ट बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या फिर कोविड वैक्सीन लेनी हो या फिर आयकर रिटर्न जमा करना हो, आधार कार्ड बहुत काम आता है. मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल के लिए भी सबसे पहले आधार कार्ड की मार्फत केवाईसी करवाना होता है.
आधार एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसे जनवरी, 2009 में लॉन्च किया गया था. आधार के लिए डेटा यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा इकट्ठा किया जाता है, जो भारत सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक प्राधिकरण निकाय है. UIDAI केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अधिकार क्षेत्र में आता है.
बड़े काम का है आधार कार्ड
आधार कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को हो रहा है. आधार कार्ड की मदद से राशन कार्ड उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है और पैसा सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहा है. आधार कार्ड के द्वारा आप भी बहुत सारे लाभ उठा सकते है.
जैसे-जैसे आधार की उपयोगिता बढ़ रही है, उसी हिसाब से आधार से जुड़े फर्जीवाड़े भी सामने आ रहे हैं. देश में आधार से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने चेतावनी दी थी कि सभी 12 अंकों की संख्या आधार नहीं होते हैं.
नकली और असली आधार कार्ड
नकली आधार कार्ड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम आदमी के मन में भी शंका पैदा होने लगी है कि उसका आधार कार्ड भी असली है या नकली. इसलिए सभी के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड असली है या नहीं. आधार कार्ड की सच्चाई का पता घर बैठे आसानी से लगाया जा सकता है.
आधार कार्ड की प्रमाणिकता को कैसे परखा जाए-
सबसे पहले आधिकारिक UIDAI पोर्टल uidai.gov.in पर जाएं.
यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें.
मेरा आधार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इससे जुड़ी तमाम सर्विस की लिस्ट खुल जाएगी.
इस लिस्ट में Verify an Aadhaar number पर क्लिक करें.
इसके बाद 12 अंकों वाला आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा सत्यापन करें.
अब Proceed to Verify पर क्लिक करें.
अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर मान्य है, तो उस पर एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
इस मैसेज में आधार कार्ड नंबर के साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी होंगी.
यहां उल्लेख होगा कि क्या इसे पहले जारी किया गया था.
अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो साफ है कि जिस कार्ड का सत्यापन मांगा है वह नकली है.