बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज और ग्रामीण कृषि बैंकिंग विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आज यानी 7 जनवरी 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए इन पदों के लिए 27 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इन पदों के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
BOB Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
हेड – वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) – 1 पद
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) – 28 पद
निवेश अनुसंधान प्रबंधक (पोर्टफोलियो और डेटा विश्लेषण और अनुसंधान) – 2 पद
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट – 2 पद
एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर – 1 पद
उत्पाद प्रबंधक (व्यापार और विदेशी मुद्रा) – 1 पद
ट्रेड रेगुलेशन – सीनियर मैनेजर – 1 पद
उत्पाद प्रमुख-निजी बैंकिंग – 1 पद
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर) – 1 पद
प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट – 20 पद
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर – 47 पद
BOB Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
हेड – वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
BOB Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 23 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
BOB Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
BOB Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 जनवरी 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 27 जनवरी 2022