Home आर्थिक साल 2022 के पहले कारोबारी दिन ऑलटाइम हाई से 7867 रुपये सस्ता...

साल 2022 के पहले कारोबारी दिन ऑलटाइम हाई से 7867 रुपये सस्ता बिका सोना, यहां जानें लेटेस्ट गोल्ड प्राइस

17
0

अगर आप सोना या फिर सोने के ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। नए साल 2021 के पहले कारोबारी दिन सोमवार (3 Januray) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उछाल दर्ज की गई। सोमवार को सोना 250 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 48333 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48083 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत में 276 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई। इस तरह सोमवार को चांदी 62255 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। वहीं शुक्रवार को चांदी 61979 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 48333 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48139 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44273 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28275 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

ऑलटाइम हाई से सोना 7867 और चांदी 17725 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तरह अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7867 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17725 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here