Home छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने बच्चों के टीकाकरण की...

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

28
0

छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने आज 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण के पहले दिन राजधानी रायपुर में स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती नेताम आज रायपुर के शासकीय दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व मायाराम सुरजे विद्यालय पहुंची। उन्होंने छात्राओं से टीका लगाने के पहले भोजन या नाश्ता खाकर आने की बात पूछी और टीकाकरण के बाद उनके स्वास्थ का हालचाल जाना। श्रीमती नेताम ने बच्चों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे में समझाया। उन्होंने पात्र सभी बच्चों से टीका लगाने की अपील की है।श्रीमती नेताम ने बच्चों के टीकाकरण से पूर्व उन्हें ज्यादा देर पंक्ति में खड़ा न रखने के निर्देश दिये । उन्होंने बच्चों के लिये राज्य सरकार व जिला प्रशासन की टीकाकरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया ।
जे आर दानी शाला में जिला कलेक्टर भी साथ में मौजूद थे एवम आयोग के सचिव श्री प्रतीक खरे व जिला शिक्षा अधिकारी भी साथ रहे ।श्री काजेश्वर सिंह जिला समन्वयक टीकाकरण भी पूरे समय उपस्थित रहे व उन्होंने जिले के सभी 57 केंद्रों की व्यवस्था से अवगत करवाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here