Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका के सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर बैन : डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका के सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर बैन : डोनाल्ड ट्रंप।

369
0

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर बैन लगा दिया है, ट्रंप ने ट्वीट में सेना में ट्रांसजेंडरों पर बैन लगाने का फैसला लिया, अमेरिका की पिछली ओबामा सरकार एक पॉलिसी लेकर आई थी, जिसके बाद ट्रांसजेंडरों की सेना में भर्ती शुरू की गई थी, ज्ञात हो राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने भी ट्रांसजेंडर और गे-राइट्स के लिए काम करने का वादा किया था, वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि सेना में पूर्व से कार्यरत ट्रांसजेंडरों को निकाला जाएगा अथवा वे काम करते रहेंगे। ट्रंप ने ट्वीट किया, जनरल्स और मिलिट्री एक्सपर्ट से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स सरकार यूएस मिलिट्री के किसी भी पद पर ट्रांसजेंडरों को भर्ती नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिकी सेना को सिर्फ अपने फैसलों और विजय पर फोकस करना चाहिए, सेना पर अत्यधिक मेडिकल कॉस्ट और सेना में ट्रांसजेंडरों के होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का बोझ नहीं डालना चाहिए, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सेना में किसी भी पद ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की बहाली नहीं होने देंगे, पिछले महीने ही रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर समुदाय की भर्ती को 6 महीने के लिए टाल दिया था। इसके कारण ट्रांसजेंडर्स के समर्थन में आवाज मुखर हो गई थी, इधर, ट्रंप की घोषणा के बाद ही ट्रांसजेंडर सैनिकों को कानूनी मदद देने के लिए कई हाथ आगे आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने ट्रांसजेंडर सैनिकों को इसके वकील से संपर्क करने को कहा है। इसी की तरह एल.जी.बी.टी समुदाय को समर्थन देने वाले लाम्बडा लीगल ने अपील करते हुए ट्वीट किया, अगर आप फैसला पलटने से प्रभावित हुए हैं, तो हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं, हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट के बाद पेंटागन और वाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here