ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-2022 (GATE 2022) के आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी आज से करेक्शन कर सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 नवंबर 2021 से 12 नवंबर 2021 तक ओपन रहेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इस संबंध में आईआईटी खड़गपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया हैं. गेट 2022 परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर की ओर से किया जाना है.
बता दें कि पहले लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2021 थी, जिसे 7 अक्टूबर 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. वहीं बिना लेट फीस के आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 28 सितंबर 2021 था, जिसे 30 सितंबर 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2021 से शुरू होनी थी, जिसे स्थगित कर 2 सितंबर 2021 कर दिया गया था. इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट इंजिनियरिंग और साइंस कोर्सों में दाखिला मिलता है.
GATE Exam 2022 : इस शेड्यूल के अनुसार प्रस्तावित है परीक्षा
गेट 2022 परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 6 फरवरी, 12 फरवरी और 13 फरवरी 2022 को संभावित है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी. रिजल्ट 17 मार्च 2021 को घोषित किया जाएगा.
GATE Exam 2022 : यह है महत्वपूर्ण तिथियां
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 3 जनवरी 2021
प्रवेश परीक्षा की तिथि – 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 (संभावित)
रिजल्ट घोषित होने की तिथि – 17 मार्च 2022 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइट – gate.iitkgp.ac.in