भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सिविलियन पदों के लिए भर्तियां निकाली है. स्टोर अधीक्षक, एलडीसी, बाबर्ची, सिविलियन मैकेनिक, फायरमेन और एमटीएस पदों के लिए इंडियन एयरफोर्स ने कुल 83 वैकेंसी जारी की हैं. योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. चूंकि, ये पद वायुसेना के अलग-अलग स्टेशनों से संबंधित हैं, लिहाजा उन्हें अपने पद के अनुसार संबंधित सेक्टर में अपने आवेदन भेजने होंगे.
भारतीय वायुसेना के अनुसार, आवेदन करने वाले अभ्यथियों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेज और प्रमाणपत्र की जांच की जाएगी. जांच में सही पाए गए आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए जारी की गई भर्ती से करीब दस गुना अधिक अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा. यहां एयरफोर्स ने स्पष्ट किया है कि भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर ही होगी. व्यावहारिक, शारीरिक और कौशल परीक्षा सिर्फ अर्हक प्रवृत्ति की होंगी और उसमें दिए गए अंकों को योग्यता सूची के कुल अंकों में नहीं जोड़ा जाएगा.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
सिविलियन मैकेनिकल वाहन चालक
45
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
21
अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी)
09
बाबर्ची
05
फायरमैन
01
अधीक्षक (स्टोर)
01
बढ़ई
01
आयु सीमा योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं पूर्व सैनिकों की आयु की गणना वर्तमान आयु से सेवा पूरी अवधि को घटा कर की जाएगी. बशर्ते, पूर्व सैनिकों की सशस्त्र सेना में कार्यावधि 6 महीने से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा, 40 वर्ष की उम्र वाले विभागीय कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पद, वेतनमान और शैक्षणिक योग्यता
अधीक्षक (स्टोर)
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-4 का वेतनमान
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष.
अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी)
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-2 का वेतनमान
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास, अंग्रेजी में प्रति मिनट 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति.
बाबर्ची
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-2 का वेतनमान
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और कैटरिंग में प्रमाणपत्र या डिप्लोमा, व्यवसाय में एक वर्ष का अनुभव.
बढ़ई
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-2 का वेतनमान
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक और बढ़ई ट्रेड में प्रमाणपत्र या डिप्लोमा
सिविलियन मैकेनिकल वाहन चालक
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-2 का वेतनमान
मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता, भारी और हल्के वाहनों के लिए वैध सिविल ड्राइविंग लाइसेंस.
फायरमैन
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-2 का वेतनमान
मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता. अग्निशमान सेवा का प्रशिक्षण आदि.
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
7वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-1 का वेतनमान
मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष योग्यता.
कैसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता एवं वैकेंसी के अनुसार अपनी पसंद के किसी भी वायु सेना स्टेशन में आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को अपने आवेदन के साथ शैक्षिक योग्ता, आयु, तकनीकी योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज भेजने होंगे.