Home शिक्षा रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज में अप्रेंटिसशिप का मौका, 15 नवंबर...

रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज में अप्रेंटिसशिप का मौका, 15 नवंबर तक करें आवेदन

31
0

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) के अंतर्गत आने वाले इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज प्रयोगशाला ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे है. इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज प्रयोगशाला (Integrated Test Range Laboratory) ये आवेदन स्‍नातक, तकनीशियन (डिप्‍लोमा) और ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्तियों के लिए मांगे हैं. इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज प्रयोगशाला के अनुसार, अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी, जो 15 नवंबर 2021 तक चलेगी. चांदीपुर स्थिति इस प्रयोगशाला के अनुसार, बीई /बी.टेक/डिप्‍लोमा अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को www.mhrdnats.gov.in पर अपने नामों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

वहीं, आईआईटी उम्‍मीदवारों को htttp://appreniceshipindia.org में पंजीकरण कराना होगा. अपंजीकृत आवेदकों के आवेदन को इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज प्रयोगशाला स्‍वीकार नहीं करेगी. यहां उल्‍लेखनीय है कि बीबीए और बी.कॉम उम्‍मीदवारों को पंजीकरण की आवश्‍यकता नहीं है. आईटीआर के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरएएसी की वेबसाइट (https://rac.gv.in) पर 1 नवंबर 2021 की सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी. इस वेबसाइट पर आवेदन की यह प्रक्रिया 15 नवंबर 2021 की शाम 05:30 बजे तक जारी रहेगी. आईटीआर प्रयोगशाला के अनुसार, 2019 से 2021 के बीच बी.ई / बी.टेक / डिप्‍लोमा  बीबीए  / बी.कॉम  / आईटीआई की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले आवेदक ही इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्‍नाकोत्‍तर योग्‍यता रखने वाले उम्‍मीदवारों के आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जाएंगे.

अप्रेंटिसशिप से जुडी अहम जानकारी
अप्रेंटिसशिप का क्षेत्रयोग्‍यतापदस्‍टाइफंड
स्‍नातक अप्रेंटिसबी.ई  / बी.टेक50₹ 9000 /-
तकनीशियन (डिप्‍लोमा) अप्रेंटिसडिप्‍लोमा40₹ 8000 /-
ट्रेड अप्रेंटिसआईआईटी उत्‍तीर्ण26सरकारी मानदंडों के अनुसार

अप्रेंटिसश‍िप से जुड़ी कुछ शर्तें
केवल अर्हता परीक्षा को नियमित रूप से पूरा करने वाले उम्‍मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, एक साल या इससे अधिक अवधि तक रोजगार अनुभव रखने वाले आवेदक भी अप्रेंटिसशिप के लिए योग्‍य पात्र नहीं होंगे. प्रयोगशाला में अप्रेंटिसशिप की अवधि एक साल की होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here