Home शिक्षा काउंसलिंग का परिणाम कल, चेक करें यहां डिटेल

काउंसलिंग का परिणाम कल, चेक करें यहां डिटेल

36
0

ज्‍वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी की है. शेड्यूल के अनुसार JoSAA डाटा रीकॉन्‍सिलिएशन का काम आज पूरा कर लिया जाएगा और इसके वेरिफिकेशन का काम खत्‍म होने के बाद काउंसलिंग का परिणाम (JoSAA Counselling result 2021) जारी किया जाएगा. काउंसलिंग का परिणाम (JoSAA Counselling result 2021) बुधवार 27 अक्‍टूबर 2021 को सुबह 10 बजे घोषित किया जा सकता है.

रिजल्‍ट चेक करने के लिये छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा. रिजल्‍ट चेक करने के लिये छात्रों को ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.

JoSAA Counseling 2021: ऐसे चेक करें काउंसलिंग का परिणाम
1. आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर काउंसलिंग परिणाम 2021 (counselling result 2021) के लिये दिये लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. एक नई विंडो खुलेगी. अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगइन करें.
4. डिटेल सबमिट करने के बाद स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा.
5. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इसकी एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास रखें.

JoSAA Registration and Counselling: महत्‍वपूर्ण तारीख
1. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस : 22 अक्‍टूबर 2021
2. मॉक सीट एलोकेशन सेकेंड लिस्‍ट : 24 अक्‍टूबर 2021
3. रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग : 25 अक्‍टूबर 2021
4. डाटा का वेरिफिकेशन : 26 अक्‍टूबर 2021
5. रिजल्‍ट (JoSAA counselling 2021 seat allotment result) : 27 अक्‍टूबर 2021
6. रिजल्‍ट (JoSAA counselling 2021 seat allotment result) सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट: 1 नवंबर 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here