Home शिक्षा आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा में 8 ही बैंक ले रहे हिस्सा, इतनी...

आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा में 8 ही बैंक ले रहे हिस्सा, इतनी कम हो गई हैं सीटें

26
0

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए आईबीपीएस शानदार मौका लेकर आया है. आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सोनेल बैंकिंग ने पीओ के 4135 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से जारी है और 10 नवंबर तक चलेगी. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibps.in/ देखा जा सकता है. साथ ही इसी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उनकी उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना एक अक्टूबर 2021 से की जाएगी.

इन बैंकों में मिलेगी नौकरी

आईबीपीएस कुल 11 बैंकों में भर्तियां करता है. लेकिन इस बार पीओ के पद पर 8 ही बैंकों में नौकरी मिलेगी. दरअसल, आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा 2021 में आठ ही बैंक हिस्सा ले रहे हैं. नोटिस के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया में 588, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 400, पंजाब एंड सिंध बैंक में 427, यूको बैंक में 440, केनरा बैंक में 650, इंडियन ओवरसीज बैंक में 98 और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 912 पदों पर भर्तियां की जानी है.

इस बार कम है वैकेंसी

आईबीपीएस इस बार पीओ और एमटी के कुल 4135 पदों पर भर्तियां करने वाला है. यह संख्यास पिछली भर्ती की अपेक्षा है. दरअसल पिछली भर्ती में फाइनल रिजल्ट के बाद कुल 4799 पदों पर भर्तियां की गई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार की भर्ती में पिछली भर्ती से कुल 650 पद कम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here