Home शिक्षा सीआईएससीई की टर्म परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी, यहां चेक करें

सीआईएससीई की टर्म परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी, यहां चेक करें

33
0

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं की टर्म परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, सीआईएससीई की 10वीं की परीक्षा 29 नवंबर और 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होगी. 10वीं की परीक्षा 15 दिसंबर और 12वीं की 20 दिसंबर को संपन्न होगी. 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी परीक्षाओं का नया टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर चेक कर सकते हैं.

नए टाइम टेबल के अनुसार, 12वीं की अंग्रेजी विषय का सेकेंड पेपर 22 नवंबर को और फर्स्ट पेपर 23 नवंबर को होगा. जबकि फिजिक्स का फर्स्ट पेपर 25, मैथ्स का 29 नवंबर को होगा. इसी तरह 10वीं कक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज पेपर फर्स्ट पेपर का आयोजन 29 नवंबर, इंग्लिश सेकेंड पेपर 30, हिस्ट्री 2 दिसंबर और हिंदी 3 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जारी कार्यक्रम के अनुसार, ICSE या कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएं 1 घंटे से 1.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी.

ऑफलाइन होंगी परीक्षाएं

सीआईएससीई के अनुसार 10वीं और 12वीं की टर्म परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी. परीक्षाओं का आयोजन संबंधित स्कूलों में किया जाएगा. काउंसिल की ओर से परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले टर्म परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं. लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया था. सीआईएससीई ने परीक्षा टालने के पीछे कोई कारण नहीं बताया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here