Home शिक्षा यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा में पदों से 15 गुना अधिक उम्मीदवार हो सकेंगें...

यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा में पदों से 15 गुना अधिक उम्मीदवार हो सकेंगें शामिल, देखें डिटेल

34
0

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने भर्ती परीक्षाओं (UPPSC recruitment 2021) की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब से भर्ती के कुल पदों की संख्या से 15 गुना अधिक उम्मीदवार मुख्य परीक्षाओं (UPPSC recruitment 2021) में शामिल हो सकेंगे. हांलाकि उन्हें इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी. साथ ही आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयन किए जाने वाले उम्मीदवारों की सीमा में भी बढ़ोतरी की है. जिसके अनुसार अब इंटरव्यू में 2 की जगह 3 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा.

बता दें कि आयोग द्वारा जारी है नया नियम PCS 2021 परीक्षा में भी लागू होगा. पीसीएस जे परीक्षा के अलावा अन्य सभी परीक्षा में यह नियम लागू किया जाएगा, क्योंकि इस परीक्षा में हाईकोर्ट की अलग नियमावली होती है. आयोग ने 24 अक्टूबर को प्रस्तावित PCS 2021 और क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में इस नए नियम को जोड़ने का फैसला किया है.

UPPSC recruitment 2021: इससे पहले 13 गुना उम्मीदवारों का होता चयन
इससे पहले 2019 तक UPPSC की प्रारंभिक परीक्षाओं में पदों की संख्या से 18 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाता था. जिसे बाद में बदलकर 13 गुना कर दिया गया था. अब आयोग ने इसे वापस से बढ़ाकर 15 गुना करने का फैसला किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here