रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam 2021) के लिए उम्मीदवार पिछले ढ़ाई साल से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि आरआरबी ने मार्च 2019 में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती कराने की घोषणा की थी. जिसके लिए तकरीबन 1.15 करोड उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में आरआरबी ने बताया था कि परीक्षा 2019 में ही आयोजित होगी. लेकिन ढाई साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है.
फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस RRB Group D Exam 2021 में किस फार्मूले के तहत उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाएगा. इसकी विस्तृत डिटेल नीचे दी जा रही है.
RRB Group D Exam 2021: किस फॉर्मूले पर मिल रहा है आरक्षण
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे केंद्र सरकार के अधीन होती है. ऐसे में RRB Group D Exam 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवीरों को केंद्र सरकार के नियम अनुसार ही आरक्षण दिया जाएगा. जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 27 फ़ीसदी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 15 फीसदी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 7.5% और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 10% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. बाकी बची 40 फीसदी सीटें अनारक्षित रहेंगी.