Home छत्तीसगढ़ जशपुर की घटना के बाद चेती छत्तीसगढ़ सरकार, CM बघेल ने कहा-किसी...

जशपुर की घटना के बाद चेती छत्तीसगढ़ सरकार, CM बघेल ने कहा-किसी भी कीमत पर रोकें गांजा तस्करी

36
0

जशपुर में गांजा तस्करों द्वारा भीड़ को कुचलने की घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए हैं. राज्य में बड़े स्तर पर नशे का कारोबार कर रहे गांजा तस्करों ने सरकार की नाक में दम कर दिया है. इससे निपटने के लिए भूपेश सरकार कई मोर्चों पर एक्शन प्लान बना रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांजा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस मामले पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई जाए.

गौरतलब है कि इस उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलिजेंस), सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा पुलिस के उच्चाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में तस्कर गिरोह, उनके आने-जाने की रास्ते और ओडिशा के गांजा उत्पादकों की जानकारियां शेयर की जा सकती हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारी तस्करी रोकने के उपायों पर साझा रणनीति बनाने की भी कोशिश करेंगे.

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

बता दें, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में कहा था कि ओडिशा सरकार को इस बात पर नजर रखनी चाहिए की गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि गांजा तस्करी को बेहतर प्लानिंग करके रोकें. इसके लिए सीमावर्ती चेक पोस्ट पर CCTV कैमरे की व्यवस्था की जाए और 24 घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को स्थायी चेक पोस्ट बनाने के भी निर्देश दिए.

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को नशेड़ियों ने गांजे से भरी कार भीड़ पर चढ़ा दी थी. इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे. कार में एक क्विंटल गांजा भरा था. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.  इस पूरी घटना का वीडियो (Video) सामने आया है. खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं. ASI को सस्पेंड और थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है. कार सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये घटना जशपुर के पत्थल गांव में घटी थी. यहां लोग दशहरे पर दुर्गा की झांकी का चल समारोह निकाल रहे थे. उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कार आयी और भीड़ पर चढ़ गयी. कार में सवार लोग स्मैकिया थे. गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. गाड़ी के भीड़ पर चढ़ते ही चल समारोह में अफरा तफरी और भगदड़ मच गयी. कुछ घटना स्थल पर चीख पुकार मचने लगी. कार की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here