Home शिक्षा नर्सिंग ऑफिसर सहित इन पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी और योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर सहित इन पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी और योग्यता

35
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, डेंटल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हो रही है. कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही इस भर्ती में कुल 54 वैकेंसी है. नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार स्वामी विवेकानंद सभागार पद्मनाभपुर केंद्रीय जेल के सामने निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर 20 अक्टूबर 2021 को सुबह साढ़े दस बजे से शाम चार बजे तक जमा कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार आवेद फॉर्म दुर्ग जिले की वेबसाइट https://durg.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है.

वैकेंसी का डिटेल
नर्सिंग ऑफिसर- 31
एएनएम-02
फिजियोथेरेपिस्ट-01
टेक असिस्टेंट- 01
डेंटल असिस्टेंट-04
काउंसलर-01
अटेंडेंट- 01
हाउसकीपिंग स्टाफ- 08
सिक्योरिटी गार्ड- 04
सचिवालय सहायक-01

कितनी मिलेगी सैलरी

नर्सिंग ऑफिसर-16500 रुपये प्रति माह
एएनएम-12000 रुपये प्रति माह
फिजियोथेरेपिस्ट-18000 रुपये प्रति माह
टेक असिस्टेंट- 15000 रुपये प्रति माह
डेंटल असिस्टेंट-12000 रुपये प्रति माह
काउंसलर-12000 रुपये प्रति माह
अटेंडेंट- 8800 रुपये प्रति माह
हाउसकीपिंग स्टाफ- 13650 रुपये प्रति माह
सिक्योरिटी गार्ड- 8800 रुपये प्रति माह
सचिवालय सहायक-13650 रुपये प्रति माह

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर- बीएसी नर्सिंग.
एएनएम-12वीं पास, एएनएम पास.
फिजियोथेरेपिस्ट-फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री.
टेक असिस्टेंट- ऑप्टोमेट्री में डिप्लोमा.
डेंटल असिस्टेंट-10वीं पास होने के साथ डेंटल कॉलेज क्लीनिक में दो साल का अनुभव
काउंसलर-साइकोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा.
अटेंडेंट- 12वीं पास.
हाउसकीपिंग स्टाफ- 8वीं पास.
सिक्योरिटी गार्ड- 10वीं पास होने के साथ एक साल का अनुभव.
सचिवालय सहायक-12वीं पास होने के साथ डीसीए. टाइपिंग भी आनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here