Home छत्तीसगढ़ जबलपुर में बना देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर

जबलपुर में बना देश का पहला किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर

28
0

निगमायुक्त श्री संदीप जीआर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती निधि राजपूत के प्रयासों से बनकर तैयार हुआ किड्स वैक्सीनेशन सेंटर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सेंटर की सराहना करते हुए पूरी टीम को दी बधाई

जबलपुर| स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मनमोहन नगर में “किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर” बनाया गया है जिसकी सराहना आज माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए किड्स फ्रेंडली वैक्सीनेशन सेंटर की सराहना करते हुए स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं इसके निर्माण में योगदान देने वाली पूरी टीम को बधाई दी है। इस वैक्सीनेशन सेंटर को बच्चो को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है । इस सेंटर में सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है जैसे कि बच्चो को खेलने के लिए कई प्रकार के झूले, माताओ के लिए आँचल कक्ष, डाइपर वैंडिंग मशीन, सेनेटरी पैड मशीन, वेटिंग एरिया में बच्चो तथा अभिवावकों के लिए सिटिंग स्पेस, डॉक्टर टेबल एवं चेयर्स, वैक्सीनेशन हेतु उत्तम फर्नीचर, पेयजल एवं बच्चो को ध्यान में रखते हुए ही पूरे कैंपस में पेंटिंग का कार्य कराया गया है । आज जबलपुर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, आयुक्त नगर निगम जबलपुर श्री संदीप जी आर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर यह दृढ़ निश्चय भी किया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इस तरह के अनेकों प्रयास किये जायेंगे जिससे जबलपुर को नई पहचान मिल सके। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त श्री संदीप जीआर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत के प्रयासों से मनमोहन नगर में किड्स फेंडली वैक्सीनेशन सेंटर का निर्माण कराया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। निगमायुक्त श्री संदीप hu जीआर ने आशा व्यक्त की है कि शासन द्वारा जब भी बच्चों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ कराया जाएगा तब इस सेंटर के माध्यम से उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here