वर्षों से दशहरे के दिन भारत में शस्त्रों को पूजने की परंपरा रही है और इसी अवसर पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को 7 नई रक्षा कंपनियां समर्पित की हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये सात नई रक्षा कंपनियां उस दिशा में पहला कदम हैं जिसमें देश की 41 ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को नया स्वरूप दिया जाना है. उन्होंने कहा कि यह काम वर्षों पहले हो जाना चाहिए था लेकिन अब मुझे विश्वास है कि भविष्य में भारत एक बड़ी सैन्य ताकत वाला देश बनेगा.
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ऑर्डिनेंन्स फैक्ट्रियों को आजादी के बाद ही अपग्रेड करने की जरूरत थी लेकिन यह नहीं हुआ. अब यह काम देश की सैन्य ताकत का आधार बनेगी. उन्होंने कि मौजूदा सरकार ने पिछेल सात सालों में सैन्य क्षेत्र को मजबूत और आगे बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसेल लिए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब रक्षा क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया जा रहा है.
विजयी दशमी के मौके पर प्रधानमंत्री ने जिन सात रक्षा कंपनियों को देश को समर्पित किया है वे इस प्रकार हैं.
म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL)
आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNI)
एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWE India)
ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (TCL)
यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL)
इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL)
ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (GIL)
गौरतलब है कि सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड (ओएफबी) को 2019 में ट्रांसफॉर्म करने का फैसला लिया था. ओएफबी को परिवर्तित करने के फैसले के बाद सरकार ने इसकी पूरी प्रक्रिया के लिए रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक पैनल का भी गठन किया था. बता दें कि ओएफबी कुल 41 आयुध कारखानों को नियंत्रित करता है जिसमें करीब 70,000 से अधिक लोग कार्य करते हैं. ओएफबी का वार्षिक कारोबार 19,000 करोड़ रुपये का था.