Home छत्तीसगढ़ शासकीय जे यो छत्तीसगढ़ महाविद्यालय,रायपुर के हिन्दी विभाग  एवं साहित्यिक कार्यक्रम समिति...

शासकीय जे यो छत्तीसगढ़ महाविद्यालय,रायपुर के हिन्दी विभाग  एवं साहित्यिक कार्यक्रम समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में हिन्दी पखवाडा अंतर्गत हिन्दी दिवस का ऑनलाइन  आयोजन किया गया

41
0

शासकीय जे यो छत्तीसगढ़ महाविद्यालय,रायपुर के हिन्दी विभाग  एवं साहित्यिक कार्यक्रम समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में हिन्दी पखवाडा अंतर्गत हिन्दी दिवस का ऑनलाइन  आयोजन किया गया ।   डाॅ राजेश रावल प्राध्यापक, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय,राजकोट,गुजरात के मुख्य आतिथ्य और  संस्था प्रमुख डाॅ  अमिताभ बैनर्जी की अध्यक्षता में ‘हिंदी:कल,आज और कल ‘ विषय पर हुए व्याख्यान में वक्ताओं ने हिन्दी की बेहतरी के लिए  महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये।  प्रो रावल की मातृभाषा गुजराती है, लेकिन उनका हिन्दी के प्रति अगाध प्रेम हमें गांधी की याद दिला देता है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें हिन्दी के विकास के लिए देशभक्ति का स्वर लेकर , अतीत को आईने की भांति देखकर , भविष्य के लिए वर्तमान में काम करना होगा। भाषा में रमना होगा। हिन्दी में लचीलापन होगा , वह भिन्न प्रांतों से भी शब्द ग्रहण करेगी तो वह भी अंग्रेजी की भांति सर्वग्राह्य होगी ।प्राचार्य डॉ अमिताभ बैनर्जी ने , जो स्वयं बांग्ला भाषी हैं किन्तु शुद्ध हिन्दी के व्यवहार की पुरजोर वकालत करते हैं, कहा कि हिन्दी की प्रतिष्ठा के लिए हम ‘शिकायत कम और काम ज्यादा ‘ पर दृष्टि गडाएँ। उन्होंने हिन्दी भाषा को जीवन-रेखा बताते हुए कहा कि ‘‘ मैं गर्व के साथ हिन्दी में बात करता हूँ”।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किये । व्याख्यान में समवेत स्वर यही था कि वैश्विक स्तर पर भाषाओं के बीच की दूरियां समाप्त हो रही हैं ; ऐसे में हिन्दी का भविष्य सुनहरा है , उसे अन्यान्य कारणों से संपूर्ण विश्व में प्रतिष्ठा प्राप्त हो रही है ।कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डाॅ मंजुला उपाध्याय ने विषय प्रवर्तन , डाॅ उर्मिला शुक्ल ने आभार प्रदर्शन तथा डाॅ सुभद्रा राठौर ने संचालन किया।ऑनलाइन मोड पर हुए आयोजन में बडी संख्या में विद्यार्थी,प्राध्यापक और अतिथि शामिल हुए , जिसे सफल बनाने में डाॅ रजनी यदु,डाॅ नियति गुरूद्वान,डाॅ संपदा बैस आदि ने विशेष सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here