मण्डला, मध्यप्रदेश, 24 सितम्बर 2021, खबर मध्यप्रदेश के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र से है, वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवाज उठ रही है, मवई विकासखंड के ग्राम लालपुर की बीस वर्षीय अर्चना राठौर ने कहा कि मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने टीकाकरण कराकर वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच ओढ़ लिया है, अर्चना ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता सभी ने देखी है। तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। हमें यह भली-भांति पता हो गया है कि कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वे तत्काल नजदीकी केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं तथा निर्धारित समयावधि में दूसरी डोज भी लगवाएं, अर्चना ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा सभी को कोविड का टीका लगवाना चाहिए, अर्चना के माता-पिता, भाई सहित सभी 5 सदस्यों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है।
मेरे परिवार ने ओढ़ा वैक्सीन का सुरक्षा कवच – अर्चना राठौर
सुरक्षा से खुशियों की दास्तां