Home ललितकला एवं संगीत झंकार सिंगिंग एंड डांस का जूनून, जीतेगा ताज।

झंकार सिंगिंग एंड डांस का जूनून, जीतेगा ताज।

357
0

रायपुर (छ.ग) 27-1, “मैग्नेटो द माल” में “झंकार” डांस एवं सिंगिंग कम्पटीशन का ऑडिशन रखा गया, जिसमें करीबन 80 से अधिक बच्चों ने अलग-अलग सांग्स पर डांस एवं सिंगिंग परफॉर्म की, जिसका सेमीफइनल 3RD फरवरी को मॉल में होगा, जूनियर वर्ग 7 से 15 आयु एवं सीनियर ग्रुप 16 साल तथा अधिक के बच्चों ने स्टेज पर विश्वास के साथ परफॉर्म कर दर्शकों के मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर फॉउंडेशन द्वारा किया गया, जिसे हेमंत मुदलिआर, रितेश जोशी, मनोज द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात पद्मावत के सांग घूमर से हुई, जिसे उर्वशी ने प्रस्तुत किया, साथ ही डांस बैटल पर ग्रुप्स ने धूम मचा दी। ग्रुप्स, डूएट एवं सोलो डांस की प्रस्तुति भी हुई, डिफरेंट डांस स्टाइल्स पे परफॉर्म हुए बच्चों ने धूम मचा दी । मैग्नेटो में बच्चों की जबदस्त प्रस्तुति देख दर्शक दशकों मंत्रमुग्ध रह गए। साथ ही बच्चो ने सदाबहार नए पुराने गानो से समां बांधा, बच्चे क्या बड़े सभी ने एक से बढ़कर प्रस्तुति दी, गायको के आवाज़ ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मोनिका शर्मा ने लता मंगेशकर जी का “मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता” गाया , आशीष शर्मा ने ” एक अजनबी हसीना से यू मुलाकात हो गयी, अथर्व दाते ने – जीना जीना , लावण्या – गुलाबी आँखे तेरी देखीं, वैभवी – क्योंकि तुम ही हो, पार्थ – तू ही मुझको बता दे…. क्रायक्रम में ज्यूरी अर्चना बघेल, कबीर, अमरजीत सिंह एवं मनीष रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here