Home दिल्ली कमर की चर्बी नहीं घटती तो तेज दौड़ लगाकर करें फैट बर्न,...

कमर की चर्बी नहीं घटती तो तेज दौड़ लगाकर करें फैट बर्न, जानें दौड़ने का सही तरीका

50
0

कई लोगों की यह समस्‍या होती है कि वे पूरे शरीर का फैट तो मेहनत कर बर्न कर लेते हैं लेकिन कमर की चर्बी (Waist Fat) काफी मेहनत के बाद भी नहीं घटती. अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो आपको बता दें कि एक शोध में यह पाया गया है कि तेज दौड़ लगाकर कई गुना तेजी से कमर की चर्बी को कम (Fat Burn) किया जा सकता है. दैनिक भास्‍कर में छपी एक खबर में यह बताया गया है कि ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्‍पोट्स मेडिसिन के अनुसार हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग की मदद से कमर की चर्बी को 29 प्रतिशत अधिक घटाया जा सकता है. खबर के मुताबिक, मैकमास्‍टर युनिवर्सिटी के प्रो. मार्टिन गिबाला का कहना है कि अगर रोज 20 मीटर की 8 से 10 दौड़ लगाई जाए तो इसे तेजी से घटाया जा सकता है. आपको बता दें कि कमर के पास पाई जाने वाली अतिरिक्त चर्बी को अगर ना घटाया जाए तो कई गंभीर डिजीज जैसे हार्ट डिजीज, डायबिटीज, यहां तक कई तरह के कैंसर तक होने की आशंका बन जाती है.

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग के तहत सही रनिंग के लिए इन 3 बातों को करें फॉलो

1.वार्म अप जरूरी

जब भी आप तेज दौड़ शुरू करने जाएं तो पहले लगभग 10 से 15 मिनट तक वार्मअप जरूर करें. आप अपने सभी ज्‍वाइंट्स को पहले घुमाएं और इसके बाद हल्‍की धीमी गति से जॉगिंग करें. ऐसा करने से आपको क्रैम्‍प की समस्‍या नहीं होगी और बॉडी पूरी तरह से तेज रनिंग के लिए तैयार हो जाएगी. ऐसा करने से आप इंज्‍युरी से बचे रहेंगे.

3.जानें दौड़ का सही तरीका

जब भी दौड़ें तो यह ध्‍यान रखें कि दौड़ते समय आपके पंजे जमीन को पहले टच करते हों. जबकि अगला पैर सीधा सामने की तरफ जाता हो. यह भी ध्‍यान रखें कि हाथ तेजी से आगे पीछे हो रहे हों. अगर आप नया नया यह सब कर रहे हैं तो शुरुआत में अधिक दौड़ ना लगाएं. हर दौड़ के बीच रेस्ट लें और अगली दौड़ के लिए तैयार हो जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here