Home शिक्षा आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

21
0

आंध्र प्रदेश ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट  घोषित कर दिया गया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कोर्सो में दाखिला मिलेगा.

परीक्षा का आयोजन आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, काकीनाडा द्वारा  किया गया था. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बीई, बीटेक, बीएससी, बी फार्मा, डी फार्मा आदि स्नातक स्तर के कोर्सों में राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में दाखिला मिलता हैं.

फार्मेसी व एग्रीकल्चर कोर्स में प्रवेश के लिए 3 से 7 सितंबर 2021 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के लिए 19, 20, 23, 24, 25 अगस्त 2021 को परीक्षा हुई थी. इंजीनियरिंग परीक्षा की आंसर-की 26 अगस्त को और एग्रीकल्चर व फार्मेसी स्ट्रीम की आंसर-की 7 सितंबर को जारी की गई थी.

AP EAMCET Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए AP EAMCET Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here