Home शिक्षा टीजीटी शिक्षकों की 6700 ये अधिक वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

टीजीटी शिक्षकों की 6700 ये अधिक वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

40
0

ओडिशा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी और तेलुगु शिक्षकों की भर्ती निकाली है. शिक्षकों के 6720 पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी माध्यमिक स्कूलों के लिए है. इसमें 3136 पद टीजीटी आर्ट शिक्षकों के लिए हैं. 1842 पद टीजीटी साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स), 1717 पद टीजीटी (केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी) के लिए और 25 पद तेलुगु भाषा के लिए हैं. ओडिशा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया चार सितंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी ओडिशा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट dseodisha.in/ पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षकों की यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी.

ओडिशा टीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ- 04 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितंबर 2021
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- अक्टूबर के पहले सप्ताह में

ओडिशा टीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण

टीजीटी शिक्षकों की कुल वैकेंसी- 6720 पद
टीजीटी आर्ट- 3136 पद
टीजीटी साइंस (PCM)- 1842 पद
टीजीटी साइंस (CBZ)- 1717 पद
तेलुगु टीचर- 25 पद

ओडिशा टीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 की सैलरी

टीजीटी शिक्षक और तेलुगु शिक्षक- 16800 रुपये प्रति माह

आयु सीमा- 21 से 23 वर्ष

ओडिशा टीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता

टीजीटी शिक्षक- मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए. सांइस विषयों के लिए बीटेक करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी, दिव्यांग और एसईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक है. साथ में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड-एमएड भी होना चाहिए.

तेलुगु शिक्षक- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर होना चाहिए. इसमें एक विषय के रूप में तेलुगु होनी जरूरी है. एससी, एसटी, दिव्यांग और एसईबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक है. साथ में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड-एमएड भी होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here