उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में 30,000 महिलाओं की भर्ती की जाएगी. जानकारी के अनुसार इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि विभाग में काफी समय से बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं. अब इन रिक्त पदों पर महिला कर्मियों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. हालांकि ज्यादातर रिक्त पद पुरुषों के हैं, लेकिन महिला सुरक्षा और महिला शक्ति अभियान को देखते हुए पदों पर महिलाओं की भर्ती करने पर विचार चल रहा है.
काफी समय से नहीं हुई कोई भर्ती
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के सामने इस प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन भी हो चुका है. बता दें कि उत्तर प्रदेश होम गार्ड विभाग में कुल 1,18,348 स्वीकृत पद हैं. लेकिन, वर्तमान में लगभग 86,000 होमगार्ड ही कार्यरत हैं. इसके साथ ही हर वर्ष 3 से 4 हजार कर्मी रिटायर भी हो जाते हैं. काफी समय से इन पदों पर कोई भर्ती भी नहीं हुई है. इसलिए विभाग द्वारा इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव रखा गया है. जिनपर महिलाओं की भर्ती की तैयारी है.