Home शिक्षा UPSSSC PET के इन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव, संशोधित एडमिट कार्ड जारी

UPSSSC PET के इन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव, संशोधित एडमिट कार्ड जारी

37
0

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 24 अगस्त 2021 को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (प्रीलिम्नरी एलिजिबिलिटी टेस्ट,PET) का आयोजन करने जा रहा है. बता दें कि परीक्षा से 3 दिन पहले, कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया था. इसलिए इन केंद्रों के छात्रों के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. UPSSSC ने स्पष्ट कर दिया है कि पुराने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

गौरतलब है कि आयोग ने बागपत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. इसके अलावा आगरा, मुजफ्फरनगर, अमेठी, औरैया और आजमगढ़ समेत 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों में संशोधन किया गया है. आयोग द्वारा संशोधित किए गए परीक्षा केंद्रों के अनुसार सम्बंधित क्षेत्रों के उम्मीदवारों के संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी किए जा रहे हैं.

UPSSSC PET 2021: मंगलवार को होनी है परीक्षा
बता दें कि UPSSSC की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा मंगलवार को होनी है. यानी परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों में संशोधन व बदलाव किया है. परीक्षा से सम्बंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करते रहना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here