Home छत्तीसगढ़ रविवि के सीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 2 सितंबर को आज आज...

रविवि के सीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 2 सितंबर को आज आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र

35
0

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) में संचालित इंटीग्रेटेड एमएससी पाठ्यक्रम (बीएससी ऑनर्स + एमएससी) में प्रवेश सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। इस सत्र में प्रवेश चाहने वाले छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां,परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा के नियम निर्देश के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsu.ac.in , http://www.prsuuniv.in का अवलोकन कर सकते हैं।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से संचालित सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज (सीबीएस) में 12वीं,प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण विज्ञान समूह के छात्रों के लिए पंचवर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में कुल 40 सीटों में प्रवेश के लिए (20 सीटें गणित समूह और 20 सीटें जीव विज्ञान समूह) छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। 20 सीटों पर एनईएसटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। इस पूर्णत: आवासीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रति वर्ष सीबीएस-ईएसटी का आयोजन किया जाता है। प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 5000 की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। सफलतापूर्वक 3 वर्ष उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को संबंधित विषय में बीएससी ऑनर्स और 5 वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड एमएससी की उपाधि का प्रावधान है।

इस सत्र में छत्तीसगढ़ शासन और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से अपना इंटरनेट सुविधा युक्त लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में आना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त से प्रारंभ होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है। आवेदकों की ओर से प्रवेश पत्र डाउनलोड 28 अगस्त को, प्रवेश परीक्षा तिथि एवं समय 2 सितंबर 2 सितंबर (गुरुवार दोपहर 12:00 से 3:00), परीक्षा प्रवेश के लिए परिणाम (मेरिट लिस्ट) 4 सितंबर, काउंसलिंग तिथि 7 सितंबर (अनारक्षित वर्ग) काउंसलिंग तिथि 8 सितंबर (आरक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here