Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से होगा शुरू, कोविड...

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 9 अगस्त से होगा शुरू, कोविड टीका लगवाना अनिवार्य

43
0

मध्य प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने रविवार को बताया कि इस सत्र के लिए विधानसभा में एंट्री के लिए कोविड रोधी टीका लगवाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी और 12 अगस्त को यह सत्र समाप्त हो जाएगा.

विधानसभा सचिवालय को विधायकों से कुल 1184 प्रश्न और 236 ध्यानाकर्षण नोटिस प्राप्त हुए हैं. इसी बीच, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सत्र के सुचारु संचालन के लिए रविवार दोपहर को सर्वदलीय बैठक की, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल थे.

मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7 लाख 91 हजार 950 हो गयी है. प्रदेश में शनिवार को किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत की सूचना नहीं है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है. राज्य में कोरोना वाायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 156 है.

मध्य प्रदेश में कुल 7 लाख 91 हजार 950 संक्रमितों में से अब तक 7,81,280 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में शनिवार को 5 लाख 63 हजार 843 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए गए. इसी के साथ अब तक 3 करोड़ 47 लाख 86 हजार लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके लग चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here