उत्तर प्रदेश में अगले आठ महीनों में बम्पर सरकारी भर्तियां होने वाली हैं. अकेले यूपीएसएससी 33,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती कराएगा. इन भर्तियों में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (प्रीलिम्नरी एलिजिबिलिटी टेस्ट, PET) पास करनी होगी. जोकि 20 अगस्त 2021 को प्रस्तावित है. ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती सम्बंधित अपडेट के लिए UPSSC की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर विजिट करते रहना चाहिए.
यूपीएसएससी ने जिन 33,000 पदों को भरने की घोषणा की है उनमें कई विभागों के पद सम्मिलित हैं. विभिन्न विभागों की परीक्षा और उनके पदों की संख्या का विवरण निम्लिखित है.
राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद – 16 पद
सम्मिलित अवर अभियंता, कंप्यूटर एवं फोरमैन – 1477 पद
सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा – 672 पद
राजस्व लेखपाल – 7,882 पद
स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समान योग्यता – 9,212 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शेष अधिकारी – 904 पद
वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक – 655 पद
असिस्टेंट बोरिंग टेक्नीशियन- 486 पद
सहायक अवर इंजिनीयर एवं सब-आर्किटेक्ट – 489 पद
कृषि तकनीशियन, गन्ना सुपरवाइजर व समान योग्यता वाले पद – 2500 (अनुमानित)
सम्मिलित तकनीकी सेवा – 486 पद
ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी – 1,953
प्रयोगशाला तकनीशियन, एक्स-रे तकनीशियन व समान योग्यता वाले पद – 2,500 (अनुमानित)
UPSSSC PET 2021: बहुत महत्वपूर्ण है PET
गौरतलब है कि आयोग के नियमानुसार यह सब परीक्षाएं प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ही आयोजित की जाएंगी. ऐसे में PET परीक्षा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोंड़नी चाहिए.