अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा शनिवार और रविवार को काम नहीं करेंगी. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी डिजिटल लेनदेन करने हैं तो उसे जल्द पूरा कर लें.
बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है कि जिन ग्राहकों का PPF खाता है, उनका पैसा रविवार 11 जुलाई 2021 को रात 9 बजे तक जमा नहीं हो सकेगा. इसके अलावा बैंक ने बताया है कि उसकी कुछ और सर्विसेज भी बंद रहेंगी. इनमें SI, SCSS, RBI Bond Statement, CBDT Challan इत्यादि शामिल हैं. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम उपलब्ध ऊपर बताई गई सर्विसेज 10 जुलाई 2021 को 12:45 AM से लेकर 11 जुलाई 2021 को रात 9 बजे तक बंद रहेंगी.
SBI के ग्राहक ध्यान दें…10 और 11 जुलाई को ये सर्विसेज रहेंगी प्रभावित
वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है कि मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते 10 जुलाई को रात के 10.45 बजे से 11 जुलाई की सुबह 12.15 तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, यूपीआई और योनो लाइट की सर्विसेज काम नहीं करेगी.
बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी, हर साल मिलेगी 10 दिन सरप्राइज लीव
इस बीच, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने बैंक कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई ने कहा कि जो बैंक कर्मचारी ट्रेजरी और करेंसी चेस्ट समेत संवेदनशील पदों पर काम करते हैं उन्हें हर साल कम से कम 10 दिन का सरप्राइज लीव (Surprise Leave) मिलेगा. यह छुट्टी उन्हें बिना पूर्व सूचना के अचानक दी जाएगी.